हस्तकला क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मानित रुमा देवी का बालोतरा लौटने पर स्वागत
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष रुमा देवी को राज्यपाल द्वारा गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर हस्तकला के क्षेत्र में सम्मानित करने पर जयपुर से बालोतरा आगमन पर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति पदक विजेता एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला अध्यक्ष श्री सालगराम परिहार ने माला एवं शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया तथा जनजागृति संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । रुमा देवी ने बताया कि बाड़मेर जिले के रावतसर गांव की महिलाएं ढाणियों से बाहर निकल कर थार के हुनर को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने में अग्रणी भूमिका अदा की है तथा देश का गौरव बढ़ाया है *थार की परम्परा गत गुदड़ी* के काम को शिंगापुर और यूरोप के देशों में प्रदर्शित कर नई पहचान दिलाई है बाड़मेर जिले की हजारों महिलाएं दस्तकारों को स्वरोजगार से जोड़ने में संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है इस अवसर पर दिनेश चौहान, अशोक सिंदल, सरदार विरेन्द्र सिंह , संस्थान के सचिव विक्रम सिंह गोदारा उपस्थित थे। रूमा देवी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments